तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक और टीएनएपीईएक्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

News

तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक और टीएनएपीईएक्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

भाकृअनुप–केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक द्वारा तमिलनाडु खाद्य प्रसंस्करण और कृषि निर्यात प्रोत्साहन निगम के साथ तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री श्री एम.के. स्टालिन की गरिमामयी उपस्थिति में मदुरै में 7 दिसंबर 2025 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
यह समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि फसलों की कटाई के बाद कृषि और खाद्य उत्पादों का प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, विपणन तथा निर्यात में नवाचार, स्थिरता एवं बेहतर दक्षता को बढ़ावा दिया जा सके। इस साझेदारी का उद्देश्य संबंधित क्षेत्रों को भी सशक्त बनाना है ताकि किसान की आय में वृद्धि हो सके और कृषि आधारित उद्यमों को प्रोत्साहन मिल सके।
भाकृअनुप–केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के निदेशक डॉ. जी ए के कुमार ने तमिलनाडु खाद्य प्रसंस्करण और कृषि निर्यात प्रोत्साहन निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. के. अलागुसुंदरम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जो भारतीय चावल मूल्य श्रृंखला को परिवर्तित करने और भारतीय कृषि उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार के अवसरों को विस्तारित करने की दिशा में एक रणनीतिक पहल के आरंभ को रेखांकित करता है। इस कार्यक्रम में सीआरआरआई, कटक के वैज्ञानिक डॉ. शिवशंकारी एम. ने भाग लिया।

Author: crriadmin