भाकृअनुप-सीआरआरआई द्वारा झालदा, पुरुलिया में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

News

भाकृअनुप-सीआरआरआई द्वारा झालदा, पुरुलिया में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

भाकृअनुप-केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई), कटक द्वारा जनजातीय उप योजना (टीएसपी) के अंतर्गत प्रदान एनजीओ के सहयोग से 23 जून 2025 को झालदा, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय महिला किसानों के बीच उच्च उपज वाली और जलवायु-अनुकूल चावल की किस्मों को बढ़ावा देना और वैज्ञानिकों और कृषक समुदाय के बीच सीधा संपर्क बढ़ाना था।
अंतर्राष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और अपने मुख्य भाषण में क्षेत्र-विशिष्ट कृषि नवाचार के महत्व पर बल दिया। भाकृअनपु-सीआरआरआई, कटक के निदेशक डॉ जी ए के कुमार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति जिनमें भाकृअनुप-सीआरआरआई के पूर्व निदेशक डॉ एम जे बेग और प्रदान के टीम समन्वयक श्री देबाशीष दे ने जनजातीय किसानों के बीच प्रौद्योगिकी प्रसार और क्षमता निर्माण पर जोर दिया।
500 से अधिक जनजातीय महिला किसानों ने इसमें भाग लिया, उन्नत चावल प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनी स्टालों का दौरा किया और वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की। मुख्य आकर्षण में किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और क्षेत्र-स्तर पर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए उच्च उपज वाली चावल किस्मों के बीज वितरित करना शामिल था। कार्यक्रम की शुरुआत टीएसपी के समन्वयक डॉ. प्रताप भट्टाचार्य के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद डॉ. मृदुल चक्रवर्ती, नोडल अधिकारी, टीएसपी द्वारा टीएसपी गतिविधियों का अवलोकन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधान वैज्ञानिक और टीएसपी सदस्य डॉ. बिस्वजीत मंडल द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Author: crriadmin