सीआरआरआई जैव-उत्तेजक पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन

News

सीआरआरआई जैव-उत्तेजक पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन

भाकृअनुप-सीआरआरआई के निदेशक डॉ जी ए के कुमार ने 14 जुलाई 2025 को आयोजित सीआरआरआई बायो-स्टिमुलेंट्स पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का उद्घाटन किया। उन्होंने जैव उर्वरक क्षेत्र में उद्यम विकास की आवश्यकता और संभावनाओं पर जोर दिया और प्रतिभागियों को बैंकेबल बिजनेस प्लान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ उपेंद्र कुमार (पाठ्यक्रम निदेशक) ने परियोजना के उद्देश्यों के बारे में बताया, और डॉ पी पन्नीरसेल्वम (पाठ्यक्रम समन्वयक) ने इस कार्यक्रम में दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की योजना के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में डॉ दिब्येंदु चटर्जी (पाठ्यक्रम समन्वयक), डॉ ए के मुखर्जी, और परियोजना के डॉ बिस्वजीत मंडल (सह-पीआई) उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी रुचियों और आकांक्षाओं को साझा किया। ओडिशा के आठ जिलों से कुल 15 प्रतिभागियों (14 पुरुष और एक महिला) ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह आठ दिवसीय कार्यक्रम 14-21 जुलाई, 2025 तक चलेगा।

Author: crriadmin