सीआरआरआई जैवउर्वरकों पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन

News

सीआरआरआई जैवउर्वरकों पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन

सीआरआरआई जैवउर्वरकों पर एक “उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी)”, 26 मई से 02 जून 2025 के दौरान संस्थान के डॉ. के. रमैया सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरआरआई के निदेशक डॉ. एम जे बेग ने किया। कार्यक्रम में समाज विज्ञान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. जी ए के कुमार और फसल उत्पादन प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रताप भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। डॉ. बी. मंडल, प्रधान वैज्ञानिक और डॉ. उपेंद्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक क्रमशः पाठ्यक्रम समन्वयक और पाठ्यक्रम निदेशक हैं। सीआरआरआई के निदेशक ने अपने भाषण में रासायनिक उर्वरकों की तुलना में जैव उर्वरकों के लाभों और किसानों के लिए उद्यमिता उद्यम के रूप में जैव उर्वरकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम में ओडिशा से 22 पुरुषों और 3 महिलाओं सहित कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का संचालन परियोजना के अनुसंधान सहयोगी डॉ. साई कृष्णा रेपल्ली ने किया। एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन (एबीआई) सेंटर की बिजनेस एग्जीक्यूटिव सुश्री श्रुति स्नाता पांडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम जैविक पोषक परियोजना द्वारा समर्थित है और एबीआई सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया है।

Author: crriadmin