सीआरआरआई जैव उर्वरकों पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन
सीआरआरआई जैव उर्वरकों पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) 26 मई से 02 जून 2025 के दौरान आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का समापन समारोह 02 जून 2025 को भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक के डॉ. के. रमैया सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीआरआरआई के निदेशक डॉ. जी ए के कुमार ने की। इस कार्यक्रम में ओआरएमएएस के संयुक्त निदेशक श्री बिपिन राउत भी शामिल हुए। कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. उपेंद्र कुमार ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए ईडीपी के तहत भविष्य की योजना और आगामी कार्यक्रमों का भी वर्णन किया। निदेशक ने जैव उर्वरकों में अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले बाजार विश्लेषण और गहन समझ में अपने कौशल को और बेहतर बनाने के लिए इनक्यूबेशन की आवश्यकता के बारे में बताया। श्री बिपिन राउत ने कटक जिले में सफल उद्यमियों के विभिन्न व्यावहारिक उदाहरणों पर विस्तार से बताया। गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए गए व्याख्यान नोट्स का संग्रह जारी किया तथा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम पर रचनात्मक प्रतिक्रिया दी तथा इनक्यूबेशन कार्यक्रम के लिए अपनी भविष्य की अपेक्षाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन परियोजना के अनुसंधान सहयोगी डॉ. साई कृष्णा रेपल्ली ने किया। एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन (एबीआई) केंद्र की बिजनेस एक्जीक्यूटिव सुश्री श्रुति स्नाता पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम जैव-पोषक परियोजना द्वारा समर्थित है तथा एबीआई केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया है।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |