सीआरआरआई के वैज्ञानिकों को एनएएएस फेलो पुरस्कार और युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

News

सीआरआरआई के वैज्ञानिकों को एनएएएस फेलो पुरस्कार और युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

भाकृअनुप-केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई), कटक के दो वैज्ञानिकों को कृषि अनुसंधान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस), नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कृष्णेंदु चट्टोपाध्याय को फसल सुधार के क्षेत्र में उनके 25 वर्षों से अधिक के प्रभावशाली अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस), नई दिल्ली का फेलो चुना गया है। जैव-सशक्त चावल किस्मों और सीआर धान 414 और सीआर धान 412 जैसी तनाव-सहिष्णु किस्मों के विकास के माध्यम से पोषण सुरक्षा में उनका योगदान जलवायु-अनुकूल कृषि के लिए महत्वपूर्ण रहा है।
डॉ. मिलन कुमार लाल, वैज्ञानिक (वरिष्ठ वेतनमान), को पादप शरीरक्रियाविज्ञान में उनके अग्रणी कार्य, विशेष रूप से स्टार्च वाली फसलों की पोषण गुणवत्ता को बढ़ाने और तनाव कम करने की रणनीति विकसित करने के लिए एनएएएस युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। दोनों वैज्ञानिकों ने भारत में स्थाई और पोषण-संवेदनशील कृषि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Author: crriadmin