उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) का भाकृअनुप-सीआरआरआई-सीआरयूआरआरएस, हजारीबाग का दौरा

News

उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) का भाकृअनुप-सीआरआरआई-सीआरयूआरआरएस, हजारीबाग का दौरा

भारतीय कृषि अनुसंधान परषिद के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. देवेंद्र कुमार यादव ने 21 जून 2025 को केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊंभूमि चावल अनुसंधान केंद्र (सीआरयूआरआरएस), हजारीबाग का दौरा किया। उन्होंने चल रहे कार्यों की समीक्षा की, प्रयोगशालाओं, खेतों और आवासीय क्वार्टरों का दौरा किया और वैज्ञानिकों और कर्मचारियों से चर्चा की। डॉ. यादव ने केंद्र की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. विजय पाल भड़ाना (संयुक्त निदेशक, आईसीएआर-आईआईएबी, रांची), डॉ. विशाल नाथ (ओएसडी, आईसीएआर-आईएआरआई, झारखंड), डॉ. एन.पी. मंडल (प्रमुख, सीआरयूआरआरएस), सभी कर्मचारियों और वैज्ञानिकों के साथ उपस्थित थे।

Author: crriadmin