भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक में सीआरआरआई बायोइनोकुलेंट्स पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन
भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक में 16 जून 2025 को सीआरआरआई बायोइनोकुलेंट्स पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) आयोजित हुआ। सीआरआरआई के निदेशक डॉ. जी ए के कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जैव उर्वरक क्षेत्र की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. कुमार ने इस क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। 16-23 जून 2025 तक चलने वाले सप्ताह भर के इस कार्यक्रम का नेतृत्व पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. उपेंद्र कुमार और पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. ए.के. मुखर्जी कर रहे हैं। इसमें सोलह प्रतिभागियों (14 पुरुष और 2 महिला) ने हिस्सा लिया और अपने उत्साह और आकांक्षाओं को साझा किया। कार्यक्रम को जैविक-पोषक परियोजना के तहत और एबीआई केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसमें दोनों पहलों के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी है। सत्र का समापन डॉ. साई कृष्णा रेपल्ली के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |