चावल के लिए कृषि सलाहकर सेवा_दिसंबर_I
Agro Advisory-Hindi -December-I
भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक में “प्रोद्भवन लेखा” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित भाकृअनुप के संस्थानों और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में कार्यरत वित्त और लेखा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य अधिकारी की दक्षता, योग्यता और ज्ञान, कौशल को समृद्ध करने और व्यावसायिकता विकसित करने हेतु भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक, ओडिशा द्वारा 22 से 26 नवंबर, 2021 तक “प्रोद्भवन […]
भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में 09-12 नवंबर, 2021 के दौरान “चावल आधारित एकीकृत कृषि प्रणाली” पर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में ” तटीय ओडिशा में छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका सुरक्षा के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली का विकास और प्रदर्शन” परियोजना (ईएपी- 252) के तहत “चावल आधारित एकीकृत कृषि […]